सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें Sarkari Naukri Exam Preparation

Sarkari rojgar ke liye sarkariexam ki taiyari kaise kare full guide in hindi, Sarkari naukri result se sarkari rojgar kaise paye, sarkari naukari me safatlta hasil kaise kare.

सरकारी नौकरी की तयारी कैसे करें. यह तो मैं बताउंगी ही लेकिन इससे भी ज्यादा जरूरी बात पहले दूं. सरकारी नौकरी से ज्यादा अच्छा आरामदायक कोई दूसरा काम नहीं है. लेकिन सरकारी नौकरी के लिए जीवन में एक बार बहुत मेहनत के साथ पढना होता है. जैसे प्राइवेट नौकरी में जिन्दगी भर मेहनत करना होता है वैसे ही सरकारी नौकरी के लिए एक बार सभी को किनारे कर तन मन से पढना होता है. Private Job में लोगों का Interest कम होता जा रहा है. इसका मतलब है Private Company जितना काम लेती है उतना Pay नहीं करती है या Private Naukri में Job security नहीं है या Growth नहीं है या Under Table नहीं है. कोई न कोई बात जरूर है जिस वजह से लोग सरकारी नौकरी की तरफ ज्यादा भाग रहे हैं.

5 बातें जो आपको सफल होने से रोकते हैं उनसे कैसे बचें Success Tips

Table of Contents

Sarkari Naukri Ki Taiyari Kaise Kare

आज हम इस Article के माध्यम से जानेंगे Sarkari naukari result se sarkari naukri kaise paye. सरकारी नौकरी में सफलता कैसे प्राप्त किया जाये? Sarkari Naukri Me Safalta kaise milega सरकारी नौकरी पाने के लिए क्या करना होगा?

How to crack Government Job

जब एक Student सरकारी नौकरी ( Government Job ) की तैयारी शुरू करता है, तब शायद वो 12th या Graduation कर रहा होता है.  किसी भी कार्य को करने के लिए जो सबसे महत्वपूर्ण तथ्य है, वो है संकल्प (Commitment), दृढ निश्चय (Determination) जब आप किसी भी कार्य के प्रति पूर्ण रूप से संकल्पित होकर कार्य प्रारंभ करेंगे तो आपको सफलता निश्चित ही मिलेगी   सफलता प्राप्ति के लिए आपको बहुत ही कठिन दौर से गुजरना पड़ सकता है. एक कविता की लाइन है – बिना कुछ किये ही जयजयकार नहीं होता, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होता  तो दोस्तों मैं आपसे यहीं कहना चाहूँगी की संकल्पित होकर अपने कर्म पथ पर आगे बढिए आपको सफलता निश्चित ही मिलेगी.

Top 10 Benefits of Government Job : सरकारी नौकरी के फायदें!

संकल्पित पथिक के लिए कोई मार्ग दुर्गम नहीं होता है

आप में से बहुत से Student ऐसे हैं, जिनका शुरू से ही एक सपना होता है मैं सरकारी नौकरी करना चाहता हूँ और हो भी क्यूँ न! सभी चाहते हैं कि काम कुछ ऐसा करें जिसमे इज्जत मिले, शोहरत मिले और ढेर सारा पैसा. कुछ Student School Time से ही अपना सपना पूरा करने की तैयारी करने में जुट जाते हैं. जो भी ऐसा करते है उन्हें सफलता जल्दी मिलती है.

India में Graduates बरोजगार क्यूँ हैं?

India में B.Tech (Engineering) का मतलब बेरोजगार!

किसी भी Exam की तैयारी कैसे करें?

Sarkari Naukri Me Safalta Kaise Milegi

सरकारी नौकरी में सफलता प्राप्त करने का मूल मंत्र Guruji Tips For Success in Government Jobs 

अपनी क्षमता को पहचाने Know Your Self

सबसे पहले अपनी क्षमता को पहचानिए आप क्या कर सकते और क्या नहीं कर सकते हैं. आप किस सरकारी नौकरी (Government Job) के लिए उपयुक्त हैं, आपका Education Level किस Sarkari Naukri के लिए है, आपका शौक (किस Department में नौकरी करना चाहते है) क्या है, आप क्या करना चाहते हैं, सरकारी नौकरी ही क्यों चाहिए, एक बात और कभी ऐसे नौकरी का चयन न करे जिसके लिए आप उपयुक्त नहीं है.

सही समय का चुनाव Choose The Best Time

सरकारी नौकरी की तयारी के लिए सही समय का चुनाव बहुत ही जरूरी है. आपका Dream Job क्या है और आपने तैयारी कब शुरू किया यदि आप IAS/PCS बनना चाहते है और आपने तयारी Graduation के बाद शुरू किया है तो आपको थोड़ी सी पदेशानी हो सकती है. लेकिन इससे घबराना नहीं है क्योंकि “जब जागो तभी सवेरा” समय का चुनाव बहुत ही सोच समझ कर करें.

समय  का सदुपयोग Time Management

किसी भी कार्य को करने के लिए एक निश्चित तय सीमा होना चाहिए. यदि आप समय के अनुसार चलेंगे तो आपकी जीत पक्की है. कहने का मतलब सिर्फ इतना है की आप अपना Time Table बनाओ की मुझे 24 घंटे में ___ घंटे पढना है. Comment में आप ये जरूर बताएं की आप कितना देर self Study करते हो.  यदि आप समय सीमा (Time Duration) के साथ पढ़ते हैं तो Exam में भी इससे मदद मिलेगा. क्यूंकि Exam में समय सीमा निर्धारित होता है. इसके लिए आप पढ़ सकते हैं समय का सदुपयोग कैसे करें.

सही मार्ग दर्शक True Guide

जैसे बिना गुरु के ज्ञान नहीं मिलता है ठीक वैसे ही सही मार्ग दर्शक आपको आपकी मंजिल तक बहुत जल्दी और आसानी से पंहुचा देता है. क्यूंकि जिस नौकरी के लिए आप तैयारी कर रहे है उसके बारें में आपके पास सभी जानकारी होना चाहिए जैसे Education Qualification, Syllabus, Exam Time, Vacancy, Form Fill up, Examination Center, Cutoff, Previous Year Asked Question. इन सभी के लिए आपको एक कुशल मार्ग दर्शक की जरूरत है. इसके लिए या तो आप पहले से तैयारी रहे Students से मिलिए या एक Reputed Coaching Center Join कीजिये.

सेल्फ स्टडी Self Study

Self Study से बढ़ कर कुछ भी नहीं है. आप चाहे कितना भी अच्छा Coaching Class क्यूँ न Join कर लो Self Study पे ध्यान नहीं दोगे तो सफलता दूर होती चली जाएगी. Time Table में self study को priority में रखें. सफलता प्राप्त करने की यह सबसे अहम कुंजी (Important Key) है.

Coaching Class

कभी कोई Coaching Join नहीं किया है तो जरूर Join करें. क्यूंकि Coaching Classes में तैयारी करने का माहौल मिलता है नए Students मिलते है और वो भी किसी न किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे होते हैं. एक सही माहौल (Positive Environment) का मिलना बहुत ही जरूरी है साथ ही Coaching Center से Exam Pattern, New Technic for MATHEMATICS, Reasoning. and Other most important Study Materials मिलेगा जिससे Sarkari exam preparation में बहुत helpful होगा.

You may also read

SSC Preparation से जुड़ा हुआ कुछ Important Question and Answers “Case Study”

कैसे करे 12th के बाद SSC की तैयारी? How to prepare for SSC?

INTERNET से पैसा कैसे कमायें?

Exam Preparation Tips Exam Ki Taiyari kaise kare

SSC Stenographer Exam की तयारी कैसे करें?

All The best friends अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो  इस post को अपने दोस्तों तक पहुचाये इस Post को जरूर share करें. Thanks For Reading. यदि इससे जुड़ी हुई कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो comment box में comment कर पूछसकते है.

People may also search for : Sarkari exam, sarkari rojgar, sarkari result, sarkari naukri result, preparation tips, sarkari naukri ki taiyari

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Riya Jha

40 thoughts on “सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें Sarkari Naukri Exam Preparation

  1. Sir me bahut pareshan hu bcoz mene collage ke baad ek state board exam ki taiyari ki aur masters entrance ki bt dono me hi mera selection nhi hua ab me bilkul free hu ab mujhe govt job me kiski preparation krni chahiye I am a pcm graduate student

  2. Thanks for sharing very valuable information about the latest government jobs, it is very helpful for the candidates those who are looking for a job in government sector. Keep sharing more updates of Sarkari Jobs.

  3. Really good.
    I am a diploma holder,
    What I expect my salary in start as a fresher.
    U want to be a blogger just click.

  4. Sir mai ek house wife hu ..mujje govt exam ki taiyaari krni h ..par mujhe kuch nhi pta hai ki kya karu kaise kru …graduation complete h meri …plz kuch suggestion dijiye …ab m apne liye kuch krna chahti hu …

  5. Mai 12th PCB ka student hu aur ssc ki taiyari karna chahta hu to mera aage ka margdarshan kariye ki mujhe ab kya karna chahiye?

    1. सरकारी नौकरी की तयारी के लिए कोई किताब नहीं है. सबसे पहले यह निर्णय करें किस सरकारी नौकरी की तयारी करना चाहते हैं.

  6. hello guruji i maine waise goverment ke bahut se form bhare hai and maine exam bhi diye hai bahut without selfstudies ke mai goverment ki preparation dekar dena chahat hu abb ki baar so plz mere pass ghar me ss c ki book hain reasoning and g k a and current aafair kisi book main se selfstudy karo shuru sir plz telll me

    1. जैसा आपने बताया SSC Preparation के लिए के लिए आपके पास सभी किताब है. जरूरत है तो उसे एक प्लान बनाकर पढने की आप दिए गए लिंक को क्लिक कर पढ़ सकते हैं SSC Preparation के लिए पढाई कैसे करें? https://www.gurujitips.in/time-table-vs-to-do-list/

  7. Sir tikat collekter ke liye sullebus kya h.
    Me sir pcb se12 pass hu kya me eske liye yugya hu.tc keliye sir 12 lebal se form atah ki greguat lebal pe form bhrajata h?
    Cutoff aur kitne nomber ka pepar hota h sir pless btaye.

  8. सर मैंने रेलवे का फॉर्म भरा था जिसमे sc की जगह st लिखा गया था तो अब उसके लिया क्या करना होगा

  9. Railway assistant loco pilot aur technician ki vacancy ke bare me detail se bataye. Syllabus, educational qualifications, selection procedure, salary and promotion. ho sake to iska study material aur test series ke liye kya kaise kare isle bare me bhi bataye. Sir mera pcm se 12th hai Mai is exam ke liye eligible hu ya nahi aur technical walo Ko alag se kuchh relaxation milega kya. AAP ke dusre post post me pafha tha aao education ke liye ek site Bana rage hi education Ora Lekin wo open nahi hota hai.
    Mai aapka regular visitor hu education related sabhi information padhta hu.
    Railway vacancy ke bare me Bata dijiye ya post link de dijiye.

    1. समय के आभाव में पोस्ट पब्लिश नहीं हो पा रहा है. लेकिन, बहुत जल्द समस्या का समाधान हो जायेगा. Railway की Vacancy के बारें में Detail में Post भी publish kar di jayegi. PCM से 12th वाले Students इस form को भर सकते हैं.

      Education Help के लिए Education Ora बहुत जल्द Live हो जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *