Hindi Vs Hinglish : Blogging Ke Liye Kya behtar hai [Case Study ]

Hindi Vs Hinglish : Blogging Ke Liye Kya behtar hai [ Case Study ]  हिंदी या Hinglish : Blogging के लिए बेहतर क्या है ? आज हम एक ऐसे Topic के बारें में बात करेंगे जिसे हर नया Blogger जानना चाहता है, साथ ही नये Blogger का main Confusion भी यही होता है. हमारा आज का Topic है “Which language is the Best for Hindi Blogging – Hindi or Hinglish”

“Hinglish नहीं hindi, Hindi नहीं Hinglish, Tech Post Hinglish में लिख लेते हैं Rest Post Hindi में लिखेंगे. Wo Hinglish me likhta hai isliye uski CPC high hai mai nhi hinglish me likhunga. hinglish padhne me comfortable nahi hai so hindi me finally quiet blogging.”

Blogging के लिए Language का Selection भी बहुत जरुरी है क्यूंकि User तो Google search कर के आपकी Website तक पहुँचता है. इस Case में हमें उसी Language को Select करना चाहिए जिसे Google Search Engine ज्यादा Support करता है. कई Newbie bloggers अक्सर यह सवाल पूछते हैं या Google Search करते है. मैं भी कई Bloggers से यह सवाल कर चूका हूँ. लेकिन आज मैं अपना Experience आपके साथ Share कर रहा हूँ. Blogging की शुरुआत किस भाषा में करना चाहिए : Hindi or Hinglish 

Hindi Vs Hinglish

सबसे पहले हम यह जानेंगे कि Hindi Language और Hinglish Language का मतलब क्या होता है ? What is meaning of Hindi and Hinglish Language ?

9 to 5 Job के साथ एक Blog कैसे manage करें ?

Blogging की असलियत क्या है : Case Study

How To Start Blogging with and Without Investment ?

वैसे तो हम सब बचपन से ही हिंदी और English लिखना – पढना जानते हैं. हिंदी हम देवनागिरी लिपि में लिखते हैं. लेकिन अक्सर आपने यह भी देखा होगा की लोग बात हिंदी में करते हैं और उसमे कई English Word Mix होते हैं. जैसे : तुम किस School में पढ़ते हो ? यहाँ School Word English है लेकिन फिर भी हम इसे Hindi के साथ mix कर रहे हैं. आज के Social Media दौर में इन चीजों का प्रचलन ज्यादा हो गया है. जब हम Chatting करते हैं तो हमारा Language हिंदी होता है और हम Chat English में करते हैं. जैसे : “तुम कैसे हो – Tum Kaise Ho” 

शायद Hindi और Hinglish समझ आ गया होगा यदि नहीं तो इसे और Detail में समझाता हूँ कि हम बात Hindi में कर रहे हैं लेकिन लिखते English के letters में, भाषा तो हिंदी है लेकिन इसे हम लिख रहे हैं English Script में, ऐसे Mix Language को हम Hinglish Language कहते हैं. ( हिंदी भाषा + English Alphabets = Hinglish Language )

आज अपने देश भारत सहित कई देशों में Social Media के वजह से English का प्रयोग काफी ज्यादा बढ़ गया है. हम English word को अपने regional language में काफी ज्यादा Use करने लगे हैं. शायद यही वजह है Hinglish Language के जन्म का.

Hindi Language : देवनागिरी लिपि में लिखा गया हिंदी. उदाहरण : ब्लॉग्गिंग की शुरुआत कैसे करें ?

Hinglish Language : English alphabets में लिखा गया Hindi. Example : Blogging ki shuruat kaise karen ?

Hindi और Hinglish Language क्या है आपको जरूर समझ में आ गया होगा. यदि फिर भी आपको कोई Confusion हो तो Comment Box में Comment कर पूछ सकते हैं.

अब हम बात करते हैं अपने Post के Main Topic पर Hindi Vs Hinglish किस Language में नए Blog की शुरुआत  करनी चाहिए ?

Hindi Vs Hinglish : Which one is the best for start a New Blog. “Case Study

Language Selection की वजह से Newbie Bloggers बहुत ज्यादा Confuse होते हैं, क्यूंकि उनके Mind में कई तरह के प्रश्न उठ रहे होते हैं. जैसा की आपने ऊपर के Paragraph में पढ़ रखा है. कुछ Common लेकिन main Question मैं नीचे भी mention कर रहा हूँ.

  • Post हिंदी में लिखें या Hinglish में लिखें.
  • SEO Point से क्या बेहतर होगा हिंदी में Content लिखना या Hinglish में Content लिखना.
  • एक General Thinking ” जब हम कुछ Search करते हैं तो हिंदी Words को भी English में Type कर Search करते हैं.” मतलब की हम Search Hinglish में करते हैं.
  • कहीं ऐसा तो नहीं की Post Hinglish में करने से Site Search Engine में जल्दी आ जायेगा.
  • कहीं ऐसे में हिंदी Content Site का Loss तो नहीं होगा.
  • कहीं ऐसा तो नहीं की Google Hinglish Site को Spam समझता है.

दोस्तों इसका बहुत ही आसन सा Answer है, आप जिस किसी भी Language में आसानी से ज्यादा से ज्यादा Post लिख सकते हैं, साथ ही Readers को वह समझ भी आना चाहिए आप क्या कहना चाहते हो वही Language आपके लिए सही है. लेकिन मेरा Personal Opinion यह है की यदि आप शुरुआत कर रहे है तो बेशक Hindi Language से शुरुआत कीजिये. क्योंकि इसके कई फायदे हैं.

  • हिंदी एक भाषा है, साथ ही हमारा National Language !
  • Communication की दुनिया में ऐसी बढ़ आई की आज Hinglish ने भी एक जगह ले लिया है लेकिन हिंदी यदि देवनागिरी में लिखा हो तभी पढने में अच्छा लगता है.
  • वैसे भी Hinglish कोई मान्यता प्राप्त Language नहीं है.
  • Hinglish लिखना आसान है, लेकिन कई बार यह Confusion create कर देता है और समझ में भी नहीं आता है.
  • आने वाले समय में जब Internet की पहुँच गाँव तक हो जाएगी तो वह Hindi Readers है. और जिसे भी Honglish समझ आता है वो English की और move करने लगता है वह English लिखना, पढना और समझना चाहता है. लेकिन Hindi के Readers में कोई Changes नहीं आता है.
  • जो English News Paper पढ़ते हैं वो Hindi News Paper भी पढ़ते हैं.
  • यदि Hinglish demanded language होता तो शायद अब तक कई News Paper Hinglish Language में आ चूका होता.

BLOG पर क्या लिखें, कैसे लिखें और क्यूँ लिखें ?

BLOG बनाने के लिए BEST 50 Topic

Blog को Regular Update कैसे करें ?

Blogging के लिए Best Topic कैसे Select करें Case Study

Guruji Tips in this case :

यदि आप भी Blogging Field में अपना Career बनाना चाहते हैं, और अपना एक Blog बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले यह decide करें Hindi or English. यदि आप Hindi Language decide करते हो then बात आती है Hindi or Hinglish.

Specially शुरुआत तो हमेशा हिंदी से ही करें लेकिन Important keyword English में लिखें और जो English Word है उसे English Alphabet में लिखें. ऐसा करने से आपके Visitors आसानी से आपके Post को पढ़ सकेंगे.

Example में आप हमारा Site देख सकते हैं. हमारा सभी Post Hindi के देवनागिरी Script में लिखा हुआ है साथ ही जो English word है वो English में लिखा हुआ है.

ऐसे Hindi, English Mix हम आम बोलचाल में भी बोलते हैं. Example : किस Website से Hosting खरीदना चाहिए ?

Hindi English Mix Article, Hinglish के respectively ज्यादा आसानी से पढ़ा जाता है. Hindi को Translate भी किया जा सकता है.

ऐसा करने से Search Engine आपके Site को Hindi Site के रूप में Treat करता है. इससे Search Engine से भी आपको फायदा मिलता है.

Important Point :

Actually हिंदी में Content लिखने वाले Blogger का main target Indian Visitors हैं. क्यूंकि Hindi India का National language है ! Hindi Blogger के लिए लिए Language का Selection करना really एक Difficult task है. शुरुआत में मैं भी काफी परेशान था. Language Selection की वजह से लेकिन अब According to Content करता हूँ. कोशिश तो हमेशा यही होता है की Hindi English Mix लिखूं. कुछ महीने पहले Google ने अपने System में कुछ Changes किया है. यदि आप Mobile में Hinglish में Search करते हैं तो “हिंदी में परिणाम देखे ” का Option भी दिखता है.

Google Search Mobile UI

यह Feature हिंदी Blog के लिए वरदान ही कहा जाये. जैसे ही आप इस पर Click करेंगे तो sysytem इसे Hinglish से Hindi में Convert कर देता है. Example : “Blogging kis bhasha me karna chahiye hindi yaa hinglish” Google का Feature इसे Change कर देगा. “ब्लॉग्गिंग किस भाषा में करना चाहिए हिंदी या हिंगलिश” इस Feature के Launch होने से Hindi में लिखा हुआ Post Google Search में Rank करने लगता है. लेकिन ऐसा होने से Hinglish Blogger को काफी नुक्सान हुआ होगा. लेकिन फिर भी कई Bloggers हैं जो Hinglish में ही आज भी Blogging कर रहे हैं. इसके पीछे कुछ तो वजह तो होगा आखिर क्यूँ Hinglish Blogger ने अपना Language Change नहीं किया. इसका सबसे बड़ा वजह यह है कि Hindi सिर्फ India में ही बोला और पढ़ा जाता है. जबकि Hinglish India के बहार भी कई देशो का famous language है. यहाँ तक की यदि हम India में South की बात करें तो वहां के लोग भी हिंदी नहीं समझते हैं जबकि Hinglish समझ लेते हैं. Hindi Language likhne, Padhne aur Bolne वाले बहुत कम हैं.

Conclusion : आप अपने और अपने Readers के सुविधा अनुसार Language Select करें. आपके Users कहाँ से हैं ?  आप कहाँ के Traffic को Target कर रहे हो.

दोस्तों यदि अब भी आपका कोइ Confusion या Question हो तो Comment Box में Comment कर पूछ सकते हैं. यदि अभी तक आपने हमारे Facebook Page को Like नहीं किया है तो जरूर like करें, साथ ही निचे Box में अपना Email Id Type कर हमारे Latest Update Subscribe करें.

Note : 

  • हमेशा Readers / Users के लिए Post लिखें.
  • कुछ Bloggers Search Engine के हिसाब से Post लिखते हैं.
  • Search Engine आपके Post को नहीं पढता है बल्कि User पढता है. So, Always Write for your Users.

You may also read : 

Blog पर Traffic कैसे बढ़ाये How To Drive Traffic on Your Blog ?

SEO ke liye Backlinks Kitna jaroori hai full guide in Hindi

Bounce Rate Kaise Kam Kare ?

High Quality Content Kaise Likhe ? [Case Study]

SEO Tutorial for Beginners in Hindi

Language Selection में नहीं फसना चाहिए जब आपको जैसा लगता है वैसा करे Virtual World में सभी तरह के User हैं. इसलिए जिस language आप Comfortable feel करते हो उसमे लिखें. कुछ Post लिखने के बाद Check करें आपके किस Post को ज्यादा Views मिल रहा है. Hindi Language Post को या Hinglish Language Post को. जिस Language को ज्यादा Views मिल रहा है उस Language के साथ आप Continue कर सकते हो.

People may also search for : Blog meaning in hindi, blogger meaning in hindi, Hindi Vs Hinglish,

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

22 thoughts on “Hindi Vs Hinglish : Blogging Ke Liye Kya behtar hai [Case Study ]

  1. Bahut hi umda post Likha Aapne bro. Mere Kai doubts the joki Mai clear Karna Chahta tha aur wo Aapke blog ne clear bhi Kar diye. But, ek cheej Jo Mai aapki correct Karna chahunga wo ye ki Hindi humari National Language Nahi hai. Yah ek Rajbhasha hai, humari mother tongue hai but ye National Language Nahi hai. Just Google it, you will get to know about it ! Anyways thanks for extremely informative article.

  2. मैं भी confuse था लेकिन इस article को पढने के बाद सारा doubt clear हो गया

  3. Hi sir. Mere site me content hinglish and hindi mix hai. So isse koi prblm to nhi hogi na? Jaise ap likhe ho same waisa.

  4. Aapne to sab confusion hi door kar diya. Ab to hinglish me search karne par bhi hindi website ka result dikhata hai.

  5. मैंने अभी ब्लॉग लिखना शुरू किया,आज कल लोग quote, शायरी में मशगूल हैं तो मैंने हिंदी भाषा सम्मत काव्य लिखने का बेड़ा अपने सिर उठा लिया।
    अभी कुछ कविताये लिखीं हैं।
    उम्मीद है अच्छी लगेंगी।

  6. Sir mene blogs pe google se image download karake edit karake lagao to mera account block to nahi hoga

    1. nahi account block nahi hoga lekin direct image nahi use karna chahiye future me pareshani ho sakti hai. iske liye google image me tools ke andar usage rights ke andar labled for reuse images use karna chahiye.

  7. Bhai aap boht achhe post likhte ho aur aapka writting skills bhi mast hai I like your blog mai step by step aapke all post padhne ki koshish kar rha hu aaj boht kuch sikhne wala hu aapke posts se.

  8. Bhai mujhe ye Janna hai ki true balance jaisi application ka link agar hum kisi kobhejte hai aur koi hamare link se true balance app download karta hai to Hume kuch rupay milte hai..isme condition ye hoti hai ki agar hamara dost hamare link se uske phone par paheli baar true balance app download karega to hi Hume paise milenge.to mujhe ye Janna hai ki asi koi trick hai jisse hum ek hi phone par baar baar trueBala application download karke paise kamaye…..

    1. Sujeet ji आपका प्रश्न बहुत ही लाजवाब है. मैं आपको बताना चाहूँगा Online पैसा कमाने के लिए Short cut तरीका का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. कई ऐसे Genuine तरीके हैं जिससे आप बहुत ही आसानी से बिना Spam किये अच्छी income कर सकते हैं. जहाँ तक बात है App Installation का तो मैने आज तक इन तरीकों का इस्तेमाल नहीं किया है. एक Genuine तरीके के साथ Online की दुनिया में कदम रखें बहुत पैसा है इस field में आपको जितना चाहिए निकल लो.

  9. Hindi aur hinglish ko lekar mai kafi cofuse tha lekin is post ko padh ke confusion clear ho gaya. Thank you. Mera hindi me h bounce rate jyada h Bounce rate kaise kam kare please bataye

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *