High Quality Content Kaise Likhe Case Study

High Quality Content kya hai? Kaise Content ko hum HIGH QUALITY CONTENT bolege? High Quality Content ka kya fayda hai? Akhir High Quality Content Kyu Likha jaye? आज के Post में हम High Quality Article के बारें में जानेंगे.

How To Write High Quality Content

Quality हर जगह matter करता है. कभी भी Quality से Compromise नहीं करना चाहिए. Quality Work का Value Quantity work से बहुत ज्यादा है. एक मजदूर का Work Quantity में होता है. जबकि उसका Supervisor उससे कम मेहनत करता है फिर भी उसकी Salary मजदूर से ज्यादा होता है. So Always go for Quality Work. ऐसे भी Quality में 7 letters हैं और Quantity में 8 letters हैं. कम Letters होने के बावजूद भी इसका (Quality) Value ज्यादा है.

जीवन में कोई भी काम करें तो हमेशा Quality पर Focus करें. लेकिन जब बात Blogging की हो तो हमेशा एक Standard follow करें. यदि आप एक Blogger है तो आपको Valuable Post का demand पता होगा. ऐसे तो Post दो तरह के होते हैं एक Trending जो कुछ समय के लिए Search Engine और Social Media में बना रहता है. दूसरा हमेशा Search Engine और Social Media में बना रहता है. Blog पर Number of Post भी जरूरी है. लेकिन Number of Quality Post उससे ज्यादा जरूरी है. Blog Post में 1000, 2000 Word Use करने से Post में Quality नहीं आता है. Search Engine ने Blog Post के standard का एक guideline set किया है. Search Engine Webmaster Tool का Use कर Website को Crawl करता है. इसलिए Webmaster Guidelines जरूर Follow करें Webmaster Guideline को Follow नहीं करने पर Google आपके Site को Penalize भी कर सकता है.

Table of Contents

High Quality Post kya Hai

किसी भी काम को करने से पहले उसके बारें में पूरी जानकारी Collect कर लेनी चाहिए. जैसे इस Post में हम बात कर रहे हैं High Quality Post kaise likhe तो इसके लिए High Quality Post क्या होता है, साथ ही High Quality Post का क्या फायदा है, यह जानना बहुत जरूरी है.

What is H Q P : एक आसन शब्दों में कहा जाये तो “ऐसा Post जो Reader और Search Engine दोनों को बहुत अच्छे से समझ आ जाये.

  • Post SEO Friendly होना चाहिए.
  • Keyword का सही Use होना चाहिए.
  • Post Informative होना चाहिए.
  • Post में सही जानकारी होनी चाहिए.
  • Content में कुछ तो Unique होना चाहिए.

Benefits of H Q P

  • यह Visitors को ज्यादा Attract करता है.
  • Blog को Organic Traffic (Google Search से जो User Blog Visit करता है) मिलता है.
  • इससे Blog का Credibility बढ़ता है. जिससे Google SERP और Alexa में Blog Rank करने लगता है.
  • Adsense CPC improve होता है, जिससे Income increase होता है.
  • Blog के Brand Value को Improve करता है.
  • Admin का Public Figure Create होता है.

High Quality Content कैसे लिखें

उम्मीद करता हूँ High Quality Post क्या है और इसके क्या फायदें हैं? यह आप बहुत अच्छी तरह से समझ चुके हैं. यदि आप क्या और क्यूँ ये दो शब्द समझ गए तो कैसे आपके लिए बहुत आसान हो जाता है.

#1. Research First

Survey Word से आप जरूर परिचित होंगे. क्या आपने कभी ऐसा देखा या सुना है Company का Showroom Open करना है इसलिए Survey चल रहा है. जब कोई Person सिर्फ  पैसा (Money) Invest कर रहा है तो वह Standard Survey करवाने के बाद ही Invest करता है. यदि आप Full Time Blogger हैं तो आप अपना Career Invest कर रहे हो. जिसका कीमत पैसे वाले Investment से कई गुणा ज्यादा है. इसलिए कोई भी Post लिखने से पहले Research जरूर करें.

  • जिस Topic पर आप Post लिखना चाहते हो उसे पढने वाले लोग कितने हैं.
  • Internet पर पहले से कितना Post मौजूद है.
  • Adsense Advertisement की नज़र से देखें तो आपके द्वारा Select किये गए Topic पर CPC (Cost Per Click) क्या है?
  • Selected Topic में आपका Interest कितना है.
  • Always Choose Trending or Evergreen Topic.

#2. Choose Catchy Heading

Topic Selection के बाद जरूरी है Catchy Heading. जितना अच्छा ब्लॉग पोस्ट टाइटल लिखोगे उतना ही ज्यादा क्लिक की संभावना है. Heading ऐसा हो जिसमे Eye Catching Power हो. User Heading देखते ही Post Link पर Click करने को मजबूर हो जाये. Heading का Catchy होने से Post User-Friendly होगा.

#3. Choose SEO Friendly Heading

SEO Friendly Heading मतलब Search Engine Friendly Heading. जैसे Visitors Headings सबसे पहले देखते हैं फिर Decide करते हैं Click करू या नहीं! ठीक वैसे ही Search Engine भी Heading देखकर ही Blog का Rank Set करता है.

#4. Standard Writing Format

इसका मतलब Organized way में Content का लिखा होना. गाय पर लेख नहीं लिखना है. जैसे  “गाय हमारी माता है. इसके चार पैर हैं. यह घास खाती है. दो आंख होता है. दूध देती है. भूसा भी खाती है. दो कान होता है.” यह Standard Writing नहीं है. Standard Writing का मतलब एक एक कर सभी Point को Clear करना होता है. Standard Writing Format को Details में जानने के लिए Click करें.

#5. Use Less Competition Topic

Less Competition Topic Use करने से Blog Google SERP में जल्दी Rank कर जायेगा. High Competition Keyword में आपका Competition Top Level के Blogger और Company से शुरू हो जाता है. जरा सोच के देखो Ambani से Competition बहुत Tough है. इसलिए पहले Less Competition Topic Select करें.

#6. Use Long Tail Keyword

Long tail keyword भी एक Keyword ही है इसमें तीन या तीन से ज्यादा words होते हैं. जैसे कुछ ऐसे Terms हैं जिसे User एक साथ Search करता है जिससे सभी Word Keyword की तरह Behave करता है. Example – High-Quality Post जब भी अच्छे Post से Related कुछ भी Search करना होगा यह तीनों Word एक साथ आएगा.

#7. Proper On Page SEO

Post को Search Engine में Rank कराने के लिए Blog का ON PAGE SEO बहुत जरूरी है. SEO Web Page Analyzer से अपने Post का On page SEO Analyze करें.

SEO Webpage Analyzer

ऊपर दिए गए Link Click करें या इस www.seowebpageanalyzer.com Website को Open करें. Search Box में Post Link Paste कर Analyze Button पर Click कर Blog का Score Check करें. यहाँ से आप On Page SEO Score Check कर सकते हैं. इसके अंतर्गत इन सभी Point पर ध्यान देना होता है.

  • URL Structure
  • Blog Post Title
  • Meta Descriptions
  • Keyword Importance and Density
  • Image Alt Tags
  • Heading Tags
  • Interlinking

यहाँ से चेक करे आपका ब्लॉग कंटेंट कितना SEO Friendly है. क्या इसे और improve करने की जरूरत है? इस पोस्ट में इतना ही मिलता हूँ अगले पोस्ट में लेकिन, यदि इससे संबंधित कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर सकते हैं.

You may also read

WordPress में Post Schedule कैसे करें?

Blogging में सफलता का मतलब क्या है?

[Case Study ] हिंदी या Hinglish : Blogging के लिए बेहतर क्या है?

SEO Tutorial for Beginners in Hindi

Conclusion High Quality Content

High Quality Content का मतलब ऐसे Content से है जो user और Search Engine दोनों के लिए उपयोगी हो. जितनी बातें बताई गई है उसे Follow करें अच्छा Result मिलेगा. कुछ ब्लोगेर्स ज्यादा से ज्यादा कंटेंट पब्लिश करने में लगे रहते हैं अच्छी बात है ज्यादा से ज्यादा कंटेंट पब्लिश करना चाहिए लेकिन सिर्फ कंटेंट पब्लिश करने से कुछ भी नहीं होगा. महीने में 10 कंटेंट ही पब्लिश करें लेकिन उसमें Quality हो. दोस्तों उम्मीद करता हूँ How To Write High-Quality Content? यह Post आपके Blog को Boost करने में काफी मददगार होगा. इस Post से Related Confusion, Question और Suggestion Comment Box के माध्यम से आप हम तक पहुंचा सकते हैं.

 

 

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

48 thoughts on “High Quality Content Kaise Likhe Case Study

  1. Sir aapne bahut hi badiya post likhi hai kya aap mere site check karke bta skte hai ki uspe traffic kyo nhi a tha hai

  2. Hello Guruju,
    Very Nice Post.
    Sir, kya aap mera blog check karke bata sakte ho ki isme kya improvement karna chahiye. Please sir ek bar visit karke bataye ki kya kaam karna chahiye taki blog SEO friendly lage.

  3. Thank you so much Gurujij. Me bhi ek blogger hu or bahot sare saval the jo apki vajah se milgaya. lekin sir mere blog me traffic nahi aa raha he or Facebook par bhi link block kar di gai he. Kya ap mujhe bata sakte ho ki mere blog me koi problem he. Please sir reply jarur karna.
    mere blog ka link.

  4. Sir mere adsense account approval hogaya hai lekin sir me apne blog me konsa ads show karao matalb auto ads ya manually konsa best hai aur kisse best earning hoti hai plz sir bataye

  5. Hello sir mai Abhishek sahu Sir mai khabrinews10.blogspot.com/ ke naam se website banaya hu Sir mai jo bhi post daalta hu 1500 view tak traffic aa jata hai sir adsense approve nahi ho raha hai

  6. बहुत ही अच्छा वेबसाइट है मुझे इससे बहुत हेल्प मिला मैं भी एक ब्लॉगर बनना चाहती हूँ

  7. Mere hisab se quality of content ke liye minimum 600 word hone hi chahiye but Yoast 300 word recommend karta hai, q?

  8. Hi sir mai 30 post likh chuka hu mera adsense aprovel nahi ho rha hai kya kare mera blog address mybasicgyan.blogspot.com

  9. hello sir mene ek website banayi hai dialy 50-100 vistior aa jaate hai par jab maine adsense ke liye apply kiya to usme likha hai please change some policy violation par mai samjh nahi pa rha hoo please meri help kare.

  10. usefull artical i really impress this website. sir suggest me that how can i gate a dofollow backlink

    1. kai website hai jo paid dofollow link deti hai aap aisi website se contact kar sakte hain ya agli post me dofollow backlink ka process share karunga use follow kijiye.

  11. sir mere blog ki traffic daily 4k hai lekin adsense se earning bahut kam hoti hai kya mai apne blog me ads placement thik nahi set kar paya hu please chech krke batadijiye customer-care.co

    1. साईट में Ad Placement सही है लेकिन जिस कंटेंट पर आप काम कर रहे हैं उस पर CPC बहुत कम है. इसी वजह से आपकी Earning ज्यादा नहीं है.

  12. सर मेरा ब्लॉग 5 महिना पुराना है, लेकिन ट्रैफिक जीरो के बराबर है. दिन के 20 विजिटर ही आ पाते है, yoast seo का use कर रहा हूँ. long लेंग्थ आर्टिकल भी भी है. seo फ्रेंडली भी है. फिर भी हाई ट्रैफिक नहीं आ रहा है. क्या करूँ . मेरा ब्लॉग का नाम – fitindiahindi.com है. प्लीज इसे रिव्यु करके बताये की आगे मैं क्या करूँ.
    2. Long tail कीवर्ड का use कहाँ करते है / टैग में या फिर फोकस कीवर्ड में

  13. Sir mere blog ki traffic daily 4k hai lekin adsense se earning bahut kam hoti hai kya mai apne blog me ads placement thik nahi set kar paya hu please chech krke batadijiye

  14. Sir ,thora mera site check karna
    Kya mai adsense ke liye apply ker du
    Isme 24 article hai aur donon 01 sal se upper ka hai thora check ker le bari meherbani hogi ager isme koi
    kami hai to batana pse pse
    alljankari.com
    Aur sir aap kon sa theme istemal karte ho kya ye free hai

    1. मनीष आपने हमें इस लायक समझा की मैं आपका साईट चेक कर के बताऊँ इसके लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद. Guruji Tips साईट पर Happy Themes का improve Theme इनस्टॉल किया गया है.
      अब बात करते हैं Adsense Apply करें या नहीं तो इसके लिए अभी आपके साईट की ट्रैफिक क्या है. उसके बारें में कुछ जानकारी दीजिये. मेरी मने तो जब तक आपकी साईट पर कम से कम 500 Users या 1000 Page Views प्रतिदिन होने का बबाद ही Adsense के लिए अप्लाई करें क्यूंकि Adsense Code लगते ही आपका ध्यान Content और Promotion की जगह सिर्फ Adsense में कितना डॉलर बना इसी पर रहेगा. आगे आपकी इच्छा All The Best Happy Blogging.

  15. Thank you for Sharing that important Information about Content quality. Content is major factor that affect Website ranking and traffic on website. But all of these other SEO activities also important. To understand other SEO activities and start career in Digtal Marketing, training also require from expert trainers.

  16. Thank you for such a nice post. Blog post ke bare me sahi jankari hai post me kitna word hona chahiye. Short post sahi hohota hai ya long post sahi hota hai. Mai ek blog banane ka planning kar raha hoo.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *