SSC MTS Exam Pattern, Syllabus और Eligibility Criteria क्या है?

SSC MTS ka Exam Pattern, Syllabus aur Eligibility Criteria Kya hai What is SSC MTS Exam Pattern, SSC MTS Syllabus and SSC MTS Eligibility Criteria कुछ लोग नौकरी मतलब सरकारी नौकरी ही समझते हैं ऐसा बिलकुल भी नहीं सबसे ज्यादा रोजगार प्राइवेट क्षेत्र में है. बहुत कम लोगों को सरकारी नौकरी मिल पाता है. सरकारी नौकरी के लिए Criteria बिलकुल अलग है.

Table of Contents

SSC MTS Exam Crack Kaise Kare

SSC MTS का Full Form Staff Selection Commission Multi Tasking Staff. SSC MTS का Preparation करने वाले Students अक्सर Exam Pattern, Syllabus और Eligibility Criteria को लेकर Confuse रहते हैं, साथ ही कई लोगों का Message भी आया MTS का Exam Pattern क्या है, SSC MTS का Eligibility Criteria क्या है? इस Post को पूरा पढ़े इसमें Exam Pattern, Syllabus और Eligibility Criteria के बारे में Detail में बताया गया है.

SSC MTS Exam Pattern and Syllabus

SSC कई तरह के Exams Conduct कराती है. जिसमे से MTS भी एक है, SSC MTS का Exam Matriculation (10वीं) के बाद दे सकते हैं. यह Exam Metric Level का है तो यह CHSL और CGL से different और थोड़ा Easy होता है. SSC के सभी Exams में English Must है. तो यदि आप MTS Preparation के बारें में सोच रहे हैं तो English Subject पर ज्यादा ध्यान दें. Without English SSC के बारें में सोचना भी समय बर्बाद करना है.

ssc mts preparation guide

किसी भी Exam को Qualify करने के लिए उस Exam का Proper Syllabus और Exam Pattern के बारे में जरूर पता होना चाहिए. इस Post को ध्यान से पढ़े यहाँ हम SSC MTS (Multi Tasking Staff) के बारें में Detail में जानेंगे.

Computer से Related परीक्षा में पूछे गए प्रश्न और उत्तर

Top 10 Popular Website in the World

[Case Study] आज के समय का सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग !

Some Interesting Facts जो शायद आप नहीं जानते!

SSC MTS Exam Pattern 

SSC MTS के लिए Written Exam दो भाग में होता है.

  • Paper 1 : Objective Type (वस्तुनिष्ठ)
  • Paper 2 : Descriptive Type (वर्णनात्मक)

SSC MTS Exam Pattern Paper – I (First) 

Intelligence Reasoning (तर्कशक्ति परिक्षण)

Number Of Question  25

Maximum Marks  25

Numerical Aptitude (संख्यात्मक योग्यता)

Number Of Question  25

Maximum Marks  25

General English (सामान्य अंग्रेजी)

Number Of Question  50

Maximum Marks  50

General Awareness (सामान्य जागरूकता)

Number Of Question  50

Maximum Marks  50

Note : General Candidate के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है. Generally Exam Time 10:00 AM से 12:00 दोपहर या 02:00 PM से 04:00 PM होता है. यदि आपका Shift Morning का है तो 09:30 AM तक Examination Centre Enter कर जाना सामान्यतः SSC MTS के Exam में 09:30 AM के बाद Entry नहीं मिलता है. Handicapped Candidate को 40 Minute का Extra Time (समय) दिया जाता है.

प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 Marks Negative Count होगा. इसलिए, कृपया उत्तर देते समय इस बात को ध्यान में रखें.

SSC MTS Exam Pattern Paper 1

SSC MTS Exam Pattern Paper – II (Second)

Short Essay / Letter in English or any language included in the 8th Schedule of the Constitution (अंग्रेजी या किसी भी भाषा जो संविधान की 8 वीं अनुसूची में शामिल है, में लघु निबंध/पत्र लेखन)

Maximum Marks : 50

Note : General Candidate को 30 Minute का समय दिया जाता है. जबकि Handicapped को 15 Minute अधिक दिया जाता है, यानि कि Handicapped को Total 45 Minute का समय दिया जाता है.

SSC MTS Exam Pattern Paper 2

SSC MTS का Exam Pattern से आप परिचित हो चुके हैं जरुरत है तन मन के साथ SSC MTS की तयारी करने की जिससे आगे चल कर धन मिले. All the Best for your Bright Future.

Computer से Related परीक्षा में पूछे गए प्रश्न और उत्तर

India में Graduates बरोजगार क्यूँ हैं ?

INTERNET से पैसा कैसे कमायें ?

SSC के अन्दर आने वाला सभी नौकरी बहुत ही आरामदायक और Salary भी अच्छी है. SSC MTS के अन्दर Peon (चपरासी), Daftary (दफ़तरी), Jamadar (जमादार), Junior generator Operator (जूनियर जनरेटर ऑपरेटर), Chowkidar (चौकीदार), सफाई वाला और माली की नौकरी मिलती है.

You May Also Read

SSC MTS का Syllabus और Selection Procedure क्या है?

SSC MTS को Salary कितना मिलता है ?

SSC MTS का Eligibility Criteria क्या है ?

SSC MTS Preparation Tips तैयारी कैसे करें ?

SSC MTS Job Profile इसमें कौन – कौन सा काम करना होता है ?

सरकारी नौकरी में सफलता कैसे प्राप्त करें ?

SSC Preparation से जुड़ा हुआ कुछ Important Question and Answers “Case Study”

यदि आप चाहते हैं आपका Article भी इस Blog पर Publish हो तो इस Link पर Click करे यहाँ Detail में जानकारी दी गई है. कैसे आप Guruji Tips Blogging Platform से जुड़ सकते हैं. Guruji Tips Blogging Platform से जुड़ कर आप कई Gift Prize आप ले सकते हैं. तो इंतज़ार किस बात का आज ही Participate करे.

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Riya Jha

6 thoughts on “SSC MTS Exam Pattern, Syllabus और Eligibility Criteria क्या है?

  1. SSC MTS के लिए अल्लाहाबाद में सबसे अच्छी कोचिंग क्लास कौन सा है. या कोई इंडिविजुअल कोचिंग क्लास ज्वाइन करना चाहिए.

    1. अभी कोचिंग की जानकारी हमारे पास नहीं है. लेकिन बहुत जल्द हम सिटी वाइज कोचिंग लिस्ट पब्लिश करेंगें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *